जालंधर, ENS: शहीद बाबूलाल सिंह नगर में आज अल सुबह दर्जन भर चोर दुकान से 80 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, चोरों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले बब्बर ज्वेलर्स के भाई Mandeep Jewellers की दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की थी। यह दुकान बब्बर ज्वेलर्स की दुकान से कुछ दूरी पर स्थित है। हालांकि चोर मनदीप ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़ने में नाकाम रहे। जिसके कुछ देर बाद चोरों ने बब्बर ज्वैलर की दुकान को निशाना बनाया और दुकान के ताले तोड़कर वहां से 25 तोले चांदी और 5 से 6 तोले सोना लेकर फरार हो गए।
मनदीप ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों की तस्वीर साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों के आधार पर ही पुलिस चोरों की लोकेशन को ट्रेस कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी ओर इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि एक रात में दो दुकान ऑन पर चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देना पुलिस की कारगुजारी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।