ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते कलरूही में पुलिस ने चार युवकों को 2.99 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात के समय सुनील डडवाल पुलिस अधिकारी थाना अम्ब पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कलरूही में यातायात चैकिंग के दौरान मारूति कार संख्या (एचपी 19 वी 7852) जिसमें चार व्यक्ति सवार थे ,को जांच के लिए रोका तथा कार की तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड के अन्दर 2.99 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुई।
आरोपित व्यक्तियों की पहचान सौरभ शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी गांव समनोली तहसील प्रागपुर, रजनीश कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव जदामण डा0 लग तहसील डाडासीबा जिला काँगडा, रोहित राणा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव खब्बल डा0 कथौली तहसील ज्वाली जिला काँगडा, व मलकीयत सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव जदामण डा0 लग तहसील डाडासीबा जिला काँगडा के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने आरोपित कार सवारों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।