होशियारपुरः टांडा उड़मड़ में ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर फैमिली एसोसिएशन की ओर से धरना लगाया गया। दरअसल, फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर चौंलंग टोल प्लाजा पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए गाड़ियों को भी मुफ्त टोल से निकलवाया। इस मौके पर सूबा प्रधान बख्तावर सिंह की अगुवाई और जिला प्रधान गुरकीरत सिंह की देखरेख में लगाए गए रोष धरने में मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की गई। धरने में शामिल एसोसिएशन सदस्यों ने फ्रीडम फाइटर को टोल प्लाजा खाली करने की मांग की और अपनी अन्य मांगों के हक में भी आवाज बुलंद की।
यह धरना प्रदर्शन 2 घंटे जारी रहा। इस मौके पर एसोसिएशन के सूबा प्रधान बख्तावर सिंह और जिला प्रधान गुरकीरत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से टोल प्लाजा फ्री करने के फैसले के बावजूद भी टोल प्लाजा वाले फ्रीडम फाइटर परिवारों को बिना वजह तंग-परशान कर रहे हैं। इस मांग संबंधी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को मांग पत्र दिए गए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण फ्रीडम फाइटर परिवारों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसी को लेकर आज प्रशासन के अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद धरना प्रदर्शन 2 घंटे के बाद टाल दिया गया।
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो सभी जत्थेबंदियों द्वारा संघर्ष को ओर तेज कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। इस मौके पर रोष प्रदर्शन में पहुंचे एसडीएम टांडा लवप्रीत सिंह ओलक और डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजीवा को फ्रीडम फाइटर ने अपनी मांगों संबंधी केंद्रीय सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा। इस मौके एसडीएम टांडा लवप्रीत सिंह ओलक ने फ्रीडम फाइटर को भरोसा दिया कि वह उनकी मांगों संबंधी इस मांग पत्र को केंद्र सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएंगी।