बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया। इस मौके पर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। समारोह की मुख्य अतिथि बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर ने बच्चों को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने स्कूल परिसर में खाने पीने का सामान के स्टाल लगाए। यह सभी सामान बच्चों ने स्वयं तैयार किया था।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। छोटे बच्चों ने रैंप वाक, माडलिंग व कविता पाठ में भाग लिया। एलकेजी की शिवंदना बैंसल, हर्षिका ने माडलिंग की और कविता गायन किया। शिवन्दना ने नाटी रा चसका पहाड़ी गीत पर नृत्य करके दर्शकों को मनोरंजन किया। सातंवी कक्षा के छात्र ने दमा दम मस्त कंलदर गीत पेश कर माहोल को गर्मा दिया। हरलीन ने भी कविता का पाठ किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य मैरीन पाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की गतिविधियों को बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया की उनके स्कूल के चार विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरीय योगा में भाग लेने के लिए नागपुर गए है। स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी अव्वल रहते है। सोनाक्षी तोमर ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।