ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना से युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने सीपी ग्राम पोर्टल के माध्यम से रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने रेलवे बोर्ड से 12057/58 दौलतपुर चौक- नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस की जगह नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग रखी है ताकि वर्तमान समय में यात्रियों को आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
वर्तमान समय में जन शताब्दी एक्सप्रेस में नॉन एसी सेकंड सीटिंग और वातानुकूलित चेयर कार के डिब्बे हैं इसमें यात्रियों को बैठने में परेशानी होती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को होती हैं। तड़के सुबह चलने वाली इस ट्रेन से कई यात्री चंडीगढ़ पी.जी.आई जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज कराने भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर जल्द मांग पूरी करे।