फगवाड़ाः कपूरथला के फगवाड़ा क्षेत्र में स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। जहां अज्ञात बाइक सवारों ने प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट कर नगदी छीनकर फरार हो गए। आरोपी प्रवासी से 7 हजार की नगदी ले गए और उन्हें घायल कर गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे फैक्ट्री से काम खत्म कर घर जा रहे थे।
इस दौरान बाइपास के पास 3 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। जिसके बाद लुटेरे उससे 7 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने फगवाड़ा पुलिस को सूचित कर दिया। दूसरी ओर सर्वर गुलाम सभा ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों को पकड़ कर सख्त सजा दी जाए ताकि आने दिनों में लोग रास्ते में लोग लूट के शिकार ना हो सकें।