तरनतारनः ज़िला तरन तारन के अंतर्गत आते गांव फत्तियाबाद में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां चोपड़ा खेती स्टोर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला दुकान के मालिक द्वारा फिरौती ना देने के कारण हमलावारों द्वारा किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है और लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना हैकि पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।