पंचकूलाः जिले के बरवाला क्षेत्र के बतौड गांव में स्थित एक मैरिज पैलेस में बीती रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देर रात अचानक मैरिज पैलेस से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी जानकारी दी।
जानकारी देते मैरिज पैलेस के संचालक मोनू मल्होत्रा ने बताया कि वह रात को काम खत्म करके घर गए थे। जब सुबह आकर देखा तो पैलेस से धुआं निकल रहा था। उन्होंने तुरंत अंदर घुसकर आग को बुझाने की कोशिश की। इस घटना में पैलेस में रखा सजावट का सामान, फर्नीचर, बिजली का सामान और अन्य जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इसके अलावा परिसर में खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। गनीमत रही कि घटना रात के समय हुई, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
संचालक ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर रात के समय आग लगाई है। वह पैलेस में शीशा तोड़कर अंदर घुसा और इस घटना को अंजाम दिया गया। करीब एक महीने पहले भी इस तरह की घटना उनके साथ हुई थी, परन्तु तब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब फिर ऐसा ही मामला उनके साथ हुआ है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। मामले को लेकर मैरिज पैलेस संचालक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।