लुधियानाः शहर के दंडी स्वामी रोड पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। दरअसल, लाइटों पर एक स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने गाड़ी को खराब तरीके से चलाया और इसी के साथ 2-3 अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। जब पुलिस उन्हें पकड़ने गई तो युवक उन्हें भी चकमा देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
Road पर Car सवारों ने मचाया बवा-ल, कई गाड़ियां ठो-की, पुलिस को चक-मा देकर हुए फ-रार#LatestNews #NewsUpdate #punjabNews #NewsAlert #encounternews pic.twitter.com/MDgt2xibW7
— Encounter India (@Encounter_India) December 29, 2025
जानकारी देते संजे अहूजा ने बताया कि उनके माता-पिता मंदिर में माथा टेकने के लिए आए थे। इस दौरान एक कार रोड पर उत्पात मचा रही थी। जब पुलिस ने एक युवक को पकड़ा और उसे पीट रहे थे कि कार में बैठे चालक ने गाड़ी को इधर-उधर करके अन्य गाड़ियों को ठोका और पुलिस को चकमा देकर रफ्फूचक्कर हो गए। बाद में पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
भाग रहे कार सवार बदमाश ने कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। पुलिस किन बदमाशों का पीछा कर रही थी इस बारे अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही। इस घटना के बाद दंडी स्वामी रोड पर मौजूद दुकानदारों में सहम है। दूसरी ओर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।