जालंधर, ENS: नगर निगम दफ्तर में आज लिफ्ट में हैंडीकैप महिला और कर्मी लिफ्ट में फंस गए। नगर कर्मी कर्मी हार्ट का मरीज है और वह किसी काम को लेकर चौथी मंजिल में लिफ्ट से जा रहा था। जहां महिला सहित दोनों लिफ्ट में 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे। इस घटना को लेकर कर्मियों में रोष पाया गया। जिसके बाद गुस्से में आए कर्मियों ने XEN सहित 2 अधिकारियों के कमरों को ताला जड़ दिया। जिसमें जिसके बाद यूनियन के प्रेजिडेंट विक्की सहोता ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात की और इस मामले को लेकर अवगत करवाया।
विक्की सहोता ने कहा कि पिछले 3 से 4 महीनों से लिफ्टें बंद पड़ी है। इस मामले को लेकर दोनों अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इन दोनों अफसरों के कमरों को आज मजबूरन ताला लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कर्मी के पहले ही हार्ट में 2 स्टंट पड़े हुए है और लिफ्ट में फंसने से कर्मी डर गया। यूनियन प्रेजिडेंट ने कहा कि एक्सीएन को टेंडर के लिए कई बार बात कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। लिफ्ट के हालात यह है कि लिफ्ट के दरवाजे टूटे हुए है और कोई इमरजेंसी सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट की मुनियाद भी खत्म हो चुकी है।
आज उनके कर्मी के फंसने के साथ हैंडीकैप महिला भी लिफ्ट में फंस गई थी। जिसके बाद उन्होंने XEN सुखविंद को दफ्तर से बाहर निकाला जा रहा है और उनके कमरे को ताला जड़ा जा रहा है। जबकि इससे पहले एससी राहुल धवन के कमरे को ताला जड़ा है। उन्होंने कहाकि इन दोनों के पास ही लिफ्ट की जिम्मेदारी है। इस मामले को लेकर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मुलाकात करके घटना को लेकर अवगत करवा दिया है। इस दौरान दोनों अधिकारियों के कमरों को ताले लगाकर निगम निगम कमिश्नर को चाबी सौंप दी है। जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर ने एक्सीएन से फोन करके इस मामले को लेकर बात की और मामले को लेकर जांच के आदेश दिए।