अमृतसरः शहर के मजीठा रोड पर सुबह-सुबह घने कोहरे की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें 18 साल के युवक की मौत हो गई। युवक मोटरसाइकिल पर घर से काम के लिए निकला था कि मजीठा रोड पर उसकी वेरका मिल्क प्लांट के छोटे हाथी से टक्कर हो गई जिसके बाद सड़क पर बुरी तरह गिरने के चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने मौके पर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते वेरका मिल्क प्लांट के छोटे हाथी के ड्राइवर के भाई ने बताया कि उसका भाई रोज की तरह छोटे हाथी पर दूध डिस्ट्रिब्यूट करने जा रहा था। इस दौरान धुंध बहुत ज्यादा थी। जब वह मजीठा रोड पर पहुंचे तो अचानक ही बाइक उनके सामने आ गई और बाइक सवार से भी अपनी बाइक कंट्रोेल नहीं हुई और उनकी टक्कर हो गई। उन दोनों के वाहनों की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी। सड़क पर जोर से गिरने के चलते युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों की गरीब परिवार से आते है और प्रशासन को दोनों को ही इंसाफ दिलवाना चाहिए, क्योंकि यह हादसा सिर्फ धुंध के चलते हुआ है।
दूसरी ओर, मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मृतक उनके परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है। परिवार वालों ने प्रशासन से न्याय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में प्रशासन का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है।