जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अंतर्गत रविदास कॉलोनी में युवक का चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आशु निवासी रविदास कालोनी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है आशु सोमवार अल तड़के करीब 4 बजे अपने घर पर मौजूद था, उसका दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने आशु के पेट में चाकू मार घायल कर दिया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि बदमाशों द्वारा आशु के पेट में चाकू मारने से उसका काफी खून बह गया और खून ज्यादा बहने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक आशु करीब डेढ़ महीना पहले ही जेल से बाहर आया था और वह पिछले 3 दिनों से घर में ही सो रहा था। देर रात उसी दौरान उसका झगड़ा हो गया। जिसके बाद हमलवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने कहा कि आशु का एक भाई विदेश में रहता है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है। परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
मृतक आशु के पिता कन्ना सिद्धू ने बताया कि उसके बेटे के दोस्त दो दिन पहले रात को 11 बजे घर आ गए और उसके बाद से वह घर में सो रहे थे। कल रात को सिद्धू ने बेटे को कहा कि इन्हें भेज दें, लेकिन बेटे ने कहा कि आज रात ही दोस्तों ने रूकना है। पिता ने कहा कि उसने बेटे को कहा कि वह नीचे आकर सो जाए, लेकिन उसने मना कर दिया। तरनसिंह और उसकी बुआ के बेटे ने घटना को अंजाम दिया है। पिता के अनुसार वह सुबह 9 बजे सिलेंडर लेने छत पर गए तो उन्होंने देखा कि बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।