पंचकूलाः शहर के सेक्टर-6 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ सड़क पर खुलेआम घूमता नजर आया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ सड़क पर टहलते हुए अचानक सामने से आ रहे एक बाइक सवार को देख लेता है। तेंदुए को देखते ही बाइक सवार घबरा गया और बिना समय गंवाए मौके से तेजी से बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की गई। एहतियातन आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों को रात के समय घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने बताया कि तेंदुआ संभवतः पास के जंगल या अरावली क्षेत्र से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया होगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर तेंदुआ दिखाई दे तो अफरा-तफरी न मचाएं और तुरंत प्रशासन को सूचना दें। वहीं, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन और वन विभाग की टीमें तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ने के प्रयास में जुटी हुई हैं।