मोगा। स्थानीय पुलिस ने नशीले पर्दाथ और अवैध हथियारों सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जंड सिंह पुत्र बाज सिंह, निवासी दौलेवाला के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने नशा तस्कर से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्टल, .30 बोर, 1 बड़े साइज का मैगजीन, 31 जिन्दा रौंद, .30 बोर, 1 वाहन (UP-16-CK-4336) रंग सफेद, 01 मोबाइल फोन सहित 1 नशा तस्कर को काबू किया है। यह कार्रवाई जिले के थाना कोट ई सेखा के प्रभारी जनक राज और उनकी टीम ने की।
एसएसपी मोगा अजय गांधी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध कार मोगा में दिखाई दी थी, जो उत्तर प्रदेश के नंबर (यूपी 16 सीके 4336) की थी । पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कार में एक किलो 25 ग्राम हेरोइन, तीन पिस्टल, 31 कारतूस और एक मैगजीन मिली। पुलिस ने आरोपी जनड सिंह को हिरासत में लिया। जंड सिंह ही कार चला रहा था।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी का मामला पहले भी दर्ज था। जांच में पता चला कि यह नशा और हथियार पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। पुलिस द्वारा लगातार नशा के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।