लुधियाना। डिप्टी कमिश्नर (DC) हिमांशु जैन ने सभी होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों, बार और पब को निर्देश दिए हैं कि 25 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को शराब परोसना पूरी तरह से बंद किया जाए। DC ने कहा कि एक्साइज नियमों के उल्लंघन पर अब जीरो टॉलरेंस लागू होगा।
लाइव शो और DJ पार्टियों में नियमों का पालन अनिवार्य
DC जैन ने कहा कि कई बार लाइव शो और DJ पार्टियों के दौरान बिना इजाजत शराब या बीयर परोसी जाती है, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने सभी ठिकानों को नियमित काम के घंटों का सख्ती से पालन करने और लाइसेंस समय के बाद तुरंत बंद करने का निर्देश दिया।
पुलिस और अधिकारियों को तुरंत सूचना देना जरूरी
यदि किसी जगह पर कानून-व्यवस्था की समस्या हो, तो शराब की सर्विस तुरंत बंद करनी होगी और सबसे नज़दीकी पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचना देनी होगी।
स्टाफ को उम्र के सबूत ठीक से चेक करने होंगे
सभी स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी ग्राहक की उम्र की पूरी तरह जांच करें। किसी भी नकली या जाली ID को तुरंत खारिज किया जाए। साथ ही तेज म्यूजिक, DJ सेशन और पार्टियां निर्धारित समय के अंदर खत्म करनी होंगी। कोई भी खास इवेंट या गेदरिंग करने के लिए पहले से संबंधित अधिकारियों से इजाज़त लेना अनिवार्य है।
विशेष टीमों द्वारा होगी रैंडम चेकिंग
लुधियाना में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) की लीडरशिप में, ACP/DSP, एक्साइज ऑफिसर और फूड सेफ्टी ऑफिसर की स्पेशल एनफोर्समेंट टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें पूरे ज़िले में रैंडम चेकिंग कर रही हैं ताकि नियमों का पालन हो।
उल्लंघना करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
DC जैन ने चेतावनी दी कि इन निर्देशों का कोई भी उल्लंघन नहीं बख्शा जाएगा। दुकान के मालिक और शामिल अन्य लोगों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाएगी। DC ने साफ कहा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।