ऊना/सुशील पंडित: ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बसोली के खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रक्कड़ कॉलोनी के जय हिंद युवा क्लब के रक्कड़ क्रिकेट बोर्ड (आरसीबी) द्वारा आयोजित की गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने प्रतिभागिता की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए खेल मैदान तक लेकर आना बेहद जरूरी है।

उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि जब युवा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं तो अन्य छात्र-छात्राओं और युवकों को भी खेल प्रतियोगिताओं का महत्व समझ में आता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश नशे की बड़ी चुनौती से जूझ रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपने कर्तव्य को समझते हुए इस बुराई के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए काम किया जाए, ताकि युवाओं को खेल के मैदान और खेल सामग्री उपलब्ध होने पर वह अन्य किसी भी बुरी चीज की तरफ सोच भी न सकें।
विधायक ने कहां जहां हिमाचल प्रदेश में रोजाना नशे से संबंधित खबरें सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सुखद पहलू यह है कि सरकार की तरफ से किसी प्रकार की कोई मदद न मिलने के बावजूद प्रदेश के युवा भी अब इस बुराई से लड़ने के लिए अपने स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने लगे हैं। इस मौके पर क्लब सदस्यों में विक्रांत राणा, महेंद्र मनकोटिया, मनीष शर्मा, देवेंद्र, सुरेंद्र सिंह डेविड, प्रवीण जसवाल, अनिल कंवर, तुषार जसवाल, मोहित राणा, विक्की, पंचायत शशि बाला, पूर्व प्रधान सतनाम सिंह, बलदेव चंद, काला बसोली सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।