जालंधरः शहर के जेपी नगर स्थित निजी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है। गार्ड से मारपीट अस्पताल के ही एक स्टाफ मेंबर की तरफ से ही की गई थी। गार्ड से मारपीट की शिकायत पुलिस को दे दी गई है और साथी ही उसकी पगड़ी और केशों की बेअदबी का भी कर्मी पर आरोप लगाया है।
जानकारी देते अस्पताल में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड गुरबेग सिंह ने बताया कि वह सुबह काम पर आया हुआ था कि उसी दौरान अस्पताल में काम करने वाला मनदीप ड्यूटी पर आया और उसे चाबी मांगने लगा। उसने पुरानी लैब की चाबी निकालकर उसे दे दी। कुछ समय के बाद वह दोबारा वापस आया और अस्पताल के गेट के बाहर खड़ा होकर गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि वह अस्पताल में बदमाश है। जब गाली गलौज का विरोध किया तो उसने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। गुरबेग ने आरोप लगाया कि मनदीप ने मारपीट दौरान उसकी पगड़ी उतार दी और उसके केशों को हाथ डाला जोकि उसकी पगड़ी व केशों की बेअदबी है। उसने इंसाफ की मांग की है।
पीड़ित ने मामले में शिकायत थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दे दी है। वहीं तालमेल कमेटी के सदस्य हरप्रीत सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की ओर से उनके साथ संपर्क किया गया था, जिसके बाद वह सिक्योरिटी गार्ड को साथ लेकर थाने में पहुंचे और वह आरोपी के खिलाफ केसों की बेअदबी करवाने के तहत केस दर्ज कराएंगे और पीड़ित को न्याय दिलवाकर ही रहेंगे।