जालंधर: पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। शहर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो है, जिसके कारण सड़क हादसे की आज 2 घटनाएं सामने आई है। जिसमें पहला मामला श्री गुरु रविदास चौक के पास बाइक और गाड़ी की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होने का सामने आया था।
वहीं दूसरा मामला मकसूदां से सामने आया है, जहां घने कोहरे के कारण वेरका की गाड़ी गंदे नाले में गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक का बचाव रहा। घूमने की जानकारी देते हुए जसवीर सिंह ने बताया कि कोहरे में प्रशासन द्वारा गंदे नाले पर कोई निशानदेही नहीं की गई, जिसके कारण धुंध में कुछ ना दिखाई देने के कारण गाड़ी गंदे नाले में गिर गई। व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी दो से तीन बार गाड़ी गंदे नाले में गिर चुकी है। घटना सुबह 5:00 बजे हुई है।
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना एक से पुलिसकर्मी कुलविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दव कॉलेज की ओर से वेरका का कैंटर आ रहा था घने कोहरे के कारण ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया और गाड़ी गंदे नाले में गिर गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।