यूनियन को सशक्त बनाने के लिए एकजुट हों सभी कर्मचारी : हरजिंद्र
ऊना/सुशील पंडित: हरौली ब्लॉक के एनजीओ अध्यक्ष एवं आई पी एच कर्मचारी हरजिंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में हरौली में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी हरजिंद्र सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
पंप ऑपरेटर संघ के स्टेट् प्रधान मंजीत सिंह जसवाल , राजीव पाठक , बेअंत सिंह,विनय शर्मा , राज कुमार ,सुरेश अत्री आदि ने एनजीओ संगठन में हरजिंद्र की भूमिका को बेहतर करार दिया गया । इस कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी अन्य परिजन उपस्थित रहे । कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इनके कार्यकाल में एनजीओ संगठन संगठित हुआ है और विस्तारीकरण हुआ है । कई मांगे पूरी हुई है।
अपने सेवा काल में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने इनके उज्जवल व खुशहाल भविष्य की कामना की । हरजिंद्र सिंह ने कहा की कार्यकाल में पूरी तन्मयता से कार्य किया है । ओर संगठन को सशक्त बनाने का कार्य किया है । उन्होंने कर्मचारियों को एकजुटता से ओर अधिक बेहतर कार्य करने के लिए कई टिप्स दिए । कार्य में एकता को सबसे अनिवार्य बताया । उन्होंने सम्मान कार्यक्रम के लिए कर्मचारी संगठनों का आभार जताया। स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हालांकि हरजिंद्र सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत होंगे ।