चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार वंचित और पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा के जरिए आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी छात्र आर्थिक परेशानी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे और सभी को समान अवसर मिलें।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए चल रही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत अब तक 4.77 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इस योजना के लिए पूरे पंजाब से 2 लाख 62 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इससे साफ है कि सरकार की योजनाएं सही तरीके से छात्रों तक पहुंच रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए 245 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। मान सरकार के लिए शिक्षा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की नींव है। सरकार की कोशिश है कि हर गरीब और जरूरतमंद छात्र को पढ़ाई पूरी करने में पूरा सहयोग मिले, ताकि वे अपने और समाज के भविष्य को बेहतर बना सकें।