ऊना/ सुशील पंडित: सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश), जिला विधि सेवा प्राधिकरण, ऊना, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में अखिल भारतीय पर्यावरण कानूनी साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पहल के अंतर्गत “आज रक्षा करें, कल सुरक्षित करें” विषय पर एक महत्वपूर्ण एवं जागरूकता-परक कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कानूनों की जानकारी बढ़ाना तथा सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट विकास लोहिया, सहायक एलएडी, उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रमुख कानूनों, नागरिकों के अधिकारों एवं दायित्वों, तथा पर्यावरणीय उल्लंघनों की स्थिति में उपलब्ध कानूनी उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल प्रशासन या न्यायालय की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि समाज समय रहते जागरूक होकर कानूनी प्रावधानों का पालन करे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन वेधेही शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने पूरे सत्र को सुव्यवस्थित एवं रोचक बनाए रखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने मुख्य वक्ता एडवोकेट विकास लोहिया को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सारगर्भित विचारों के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभागअध्यक्ष प्रोफेसर, सिकंदर नेगी, प्रो. मुकेश कुमारी, महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ की अध्यक्ष शिल्पा, उपाध्यक्ष संजना सहूता, सचिव प्रीति सहित छात्र संघ के अन्य सदस्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।
अंत में यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कानूनी जानकारी के साथ-साथ सामूहिक प्रयास और जिम्मेदार व्यवहार आवश्यक है। “आज रक्षा करें, कल सुरक्षित करें” का संदेश विद्यार्थियों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे—यही इस कार्यक्रम की मूल भावना रही।