पंचकूलाः सेक्टर-6 में एक घर के पास तेंदुआ आने से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। तेदुएं को लेकर लोगों की सांसें अटक गई है। अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-6 में आज 1.15 बजे दिखाई दिया। तेदुएं को जब विभाग की टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो तेदुआं 252 नंबर खाली कोठी में घुस गया। कोठी में नीचे कमरे में तेदुआं बैठा हुआ है और डर के कारण लेबर छत पर बैठी हुई है।
हालांकि तेदुएं ने किसी पर अटैक नहीं किया है, जबकि तेदुएं पर कुत्ते ने जरूर अटैक किया है। कमरे में बैठे तेदुएं को जल्द काबू किया जा रहा है। वन विभाग की टीम द्वारा मकान नंबर 252 को जाल से चारों तरफ से सील करके तेदुएं को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसके बावजूद तेंदुआ भाग निकला। अधिकारी सुरजीत यादव ने बताया सेक्टर 6 से भागकर आर्मी एरिया के जंगल में तेंदुआ भाग गया।
अधिकारी ने कहा कि आर्मी एरिया पूरा जंगली एरिया। अधिकारी ने बताया कि ढाई से 3 वर्ष का तेदुआं है। गनीमत यह रही कि उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बता दें कि इससे पहले सेक्टर 6 में एक घर में घुस गया था। जहां तेंदुआ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वन्यजीव टीम तेंदुए की मूवमेंट का आकलन कर किया, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।