जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला मॉडल हाउस से सामने आया है, जहां बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर चोर की छित्तर परेड की। जिसके बाद लोगों ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को काबू करके थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार एक चोर मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने काबू कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए शुभम ने बताया कि वह पार्क में बेटी को खिला रहा था। इस दौरान एक नौजवान अंदर पार्क में खड़ा हो गया और अनुज नामक चोर बाइक को चाबी लगाने लगा। जिसके बाद उसने काबू किए चोर को आवाज लगाई, लेकिन वह भाग गया। इस दौरान पीछा करते इसे काबू किया, जबकि साथी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने कहा कि उसने अभी बाइक की किश्ते उतारी है। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। नडाले के रहने वाले अनुज ने बताया कि उसके साथी ने उसका बाइक लेकर फरार हो गया।
अनुज ने कहा कि साथी ही दूसरे बाइक को चाबी लगा रहा था और वह मौके से बाइक लेकर भाग गया। इस दौरान लोगों ने अनुज की जमकर छित्तर परेड की गई। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि बाइक चोरी के मामले में चोर को काबू करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद चोर को काबू करके थाने ले जाया जा रहा है, जहां आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।