मनोरंजन: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर भले ही 60 साल के हो गए हैं परंतु आज भी फैंस उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाते। बीते दिन भाईजान ने अपना जन्मदिन पनेवाल वाले फार्महाउस पर मनाया। उनकी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई। अब भाईजान के बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बीना काक भी नजर आ रही हैं।
Salman Khan Birthday Celebration at Panvel Farmhouse#SalmanKhan𓃵 #SalmanKhanBirthday #SalmanAt60 #BollywoodLegend #bollywoodhot #UnnaoCase जोरावर सिंह One Last Time pic.twitter.com/B5TtOC10OW
— Encounter India (@Encounter_India) December 27, 2025
वायरल हुई पार्टी की इनसाइड तस्वीरें
अब भाईजान के जन्मदिन से सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बीना काक भी बर्थडे बॉय सलमान के साथ पोज देती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह सलीम खान के साथ बातें करते दिखी। इसके अलावा एक्टर ने सलमान खान के भतीजों अरहान और निर्वाना खान के साथ भी पोज दिए हैं। एक्ट्रेस की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी इस दौरान पार्टी में नजर आई। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि – मेरे भाई जैसे बेटे को हैप्पी बर्थडे। आपके 60वें जन्मदिन पर आपके साथ सेलिब्रेट करके अच्छा लगा।
View this post on Instagram
पैपाराजी के साथ काटा केक
सलमान खान ने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के बाद पैपाराजी के साथ भी केक काटा। इस दौरान उन्होंने एक बड़े से चाकू के साथ केक काटा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस दौरान वह पैपाराजी के साथ मस्ती करते भी दिखे। सलमान ने कहा कि – यदि केक अच्छा नहीं है तो अर्पिता ने लाया है। उनकी ऐसी बातें सुनकर सभी हंसने लगे। इसके बाद उन्होंने केक काटा और पैपाराजी को भी खिलाया।
फैंस ने दी बधाई
भाईजान का यह वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां देते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि – ‘जन्मदिन मुबारक हो भाईजान’।

अन्य ने लिखा कि – ‘भाईजान अपनी मां को कितना प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान’ ।

एक ने लिखा कि – ‘खुश रहो सेहत याब रहो’।