फगवाड़ा/राजेश कुमार: खजूरलां गांव के पास एसबीआई एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां चोर एटीएम की मशीन से 29 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। वहीं इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि एसबीआई एटीएम ब्रेक होने की सूचना सरपंच की ओर से उन्हें दी गई। जिसके बाद वह बैंक के अधिकारियों के पास पहुंचे, लेकिन बैंक के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज मुहैय्या नहीं करवाई गई। डीएसपी ने कहा कि बैंक की एएमसी 1 तारीख से बंद है, जोकि काफी बड़ी घटना है।
उन्होंने कहा कि बैंक को काफी समय से पुलिस की ओर से सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पत्र जारी किए जा चुके है, लेकिन अभी तक सिक्योरिटी गार्ड को भी नहीं रखा गया। इससे पहले भी यहां घटना हो चुकी है। बैंक के कर्मियों का कहना है कि इस एटीएम में ज्यादा पैसे नहीं रखे जाते थे। डीएसपी ने कहा कि लुटेरे एटीएम काटकर लुटेरे ले गए है। पुलिस के अनुसार बैंक को अलग-अलग समय में पत्र जारी किया चुका है, लेकिन पत्र को लेकर बैंक की ओर से गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में बैंक के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने को लेकर उच्च अधिकारियों को आदेश दिए जाएगे।
डीएसपी ने कहा कि सरपंच के बयानों पर मामला दर्ज किया जा रहा है, दरअसल, बैंक की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया जा रहा है और ना ही कोई सीसीटीवी मुहैय्या करवाई जा रही है। बता दें कि डीएसपी से पहले मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे घटना की सूचना मिली है कि एसबीआई एटीएम में लूट हुई है। जांच अधिकारी ने कहा कि फारेसिंक टीम को सूचित कर दिया गया है। फारेसिंक टीम के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी के अनुसार एटीएम को सील कर दिया गया है।