मोहालीः खरड़ मोरिंडा रोड पर देर रात पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जहां भागो माजरा टोल प्लाजा से 6 व्यक्तियों को काबू किया गया। युवाओं की पहचान प्रभजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव घलाल, तहसील समराला, जिला लुधियाना, गुरसिमर सिंह उर्फ सिमरन पुत्र जगरूप सिंह निवासी वार्ड नंबर 3, कंग महालाका, पुरानी सब्जी मंडी, समराला, जिला लुधियाना, तरणवीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव सोस पुरा, खमाणो, फतेहगढ़ साहिब, सिमरनदीप सिंह पुत्र इंदरजीत सिंह निवासी गांव सिद्धूपुर कला, खमाणो, फतेहगढ़ साहिब, अमनदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी हेडो, समराला, जिला लुधियाना, परमवीर सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरप्रीत सिंह निवासी मृत्ती्यू, तहसील समराला, जिला लुधियाना के रूप में की गई है।
दरअसल, यह सभी गाड़ी पर काली फिल्म लगाकर इलाके में घूम रहे थे। इन मामले को लेकर एसएचओ शिवदीप खरड़ ने बताया कि उक्त युवक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर में सवार होकर संदिग्ध अवस्था में चंडीगढ़ की तरफ आ रहे थे। जब पुलिस पार्टी ने उन्हें रोककर दस्तावेज दिखाने को कहा तो उन्होंने किसी भी गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके अलावा गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी और गाड़ी के अंदर से तेजधार हथियार भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवाओं को बीएएनएस एक्ट के अंतर्गत काबू किया गया है। खरड़ में माननीय एसडीएम के समक्ष युवाओं को पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।