कपूरथलाः कचहरी चौक के पास कोरियर की दुकान में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना प्राचीन शिव मंदिर के सामने वाली गली में स्थित दुकान में हुई है। जहां देखते ही देखते दुकान आग की चपेट में आ गई। इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दुकान का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।