फगवाड़ा, राजेश कुमारः खजूरलां गांव के पास एसबीआई एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां चोर एटीएम की मशीन से 29 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे घटना की सूचना मिली है कि एसबीआई एटीएम में लूट हुई है। जांच अधिकारी ने कहा कि फारेसिंक टीम को सूचित कर दिया गया है। फारेसिंक टीम के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी के अनुसार एटीएम को सील कर दिया गया है।