लुधियानाः महानगर में लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। एक ताजे मामले में स्प्लेंडर बाइक पर आया एक युवक महिला से पर्स छीनकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी अनुसार इंद्रप्रस्थ नगर की गीता ढीगड़ा शुक्रवार को करीब दोपहर 1 बजे घुमार मंडी मार्केट स्थित शैली स्टोर से रूप स्क्वेयर की ओर पैदल जा रही थीं। उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात युवक स्प्लेंडर पर आया और उनका लेडीज पर्स झपट कर फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार पर्स में दो मोबाइल फोन थे एक आईफ़ोन-15 दूसरा वीवो और करीब 10 हजार रुपए नकद थे। भागते समय आरोपी की मोटरसाइकिल का नंबर PB-10HC-9806 सीसीटीवी में कैद हो गया।
सीसीटीवी में सामने आया की महिला अपने परिवार के साथ रोड से निकल रही थी की और एक बाइक सवार नौजवान आता है और आराम से भीड़ भाड़ वाले इलाके से आराम से पर्स छीनकर फरार हो जाता है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक नंबर के आधार पर छानबीन करते पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया तथा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल PB-10HC-9806 भी बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया जाएगा।