जालंधर, ENS, राजेश : पंजाब में कोहरे का कहर जारी है। पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है कि अगले 3 घंटों में जिला अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, संगरूर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) और तरनतारन के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं आज सुबह हाईवे पर रॉयल होटल के पास पनबस चालक ने टिप्पर को टक्कर मार दी।
हाईवे पर PunBus ने टि*प्पर को मा*री ट-क्कर ड्राइवर घा*यल#accident #roadways #NewsUpdate #BreakingNews pic.twitter.com/PyEUCWtX8m
— Encounter India (@Encounter_India) December 27, 2025
इस घटना में ड्राइवर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए लोगों की मदद से अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं घटना को लेकर सवारियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि घटना में कोई सवारी घायल नहीं हुई है। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। टिप्पर चालक भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह आराम से हाईवे पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार पनबस चालक ने टककर मार दी।
गनीमत यह रही कि इस घटना में उन्हें मामूली चोट आई है। वहीं घटना में बस ड्राइवर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसी के साथ घटना में बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है और बस को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एएसआई मक्खन सिंह ने बताया कि बस चालक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। इसे सवारियों ने भी कई बार गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारी ने कहाकि बस चालक 100 से अधिक स्पीड से बस चला रहा था। हादसे में बस चालक की टांग में चोटे आई है और उसे उपचार के लिए जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि टिप्पर चालक की घटना में कोई गलती नहीं है। इस घटना में एक कार को भी बस ने नुकसान पहुंचाया है। जांच अधिकारी ने माना कि बस चालकों को कई बार धीमी गति से बस चलाने के लिए कहा जाता है, लेकिन चंडीगढ़ जाने की जल्दबाजी में वह बसे काफी तेज गति से चलाते है। ऐसे में बस चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।