अमृतसरः विजिलेंस के एसएसपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सस्पेंड किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी लखबीर सिंह को आईएएस की शिकायत के बाद सस्पेंड किया गया है। हालांकि उच्च अधिकारी इस मामले को लेकर कोई पुष्टि नहीं कर रहे है कि किस कारणों से एसएसपी को सस्पेंड किया गया है, लेकिन सूत्र बतातें है कि आईएएस की शिकायत के बाद यह एक्शन लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार 55 करोड़ के घोटाले की जांच में लापरवाही बरतने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सस्पेंड करने के बाद लखबीर सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी करने की तैयारी की जा रही है।