जालंधर, ENS: शाहकोट साइबर निवेश धोखाधड़ी में व्यक्ति से लाखों रुपए ठगे गए। पीड़ित जैन कॉलोनी निवासी अमृतपाल ने बताया कि उसके साथ 12.17 लाख की डिजिटल ठगी हुई है। घटना की शिकायत पीड़ित ने शाहकोट पुलिस को दे दी है। पुलिस ने बताया कि 12.17 लाख रुपए की कथित साइबर इन्वेस्टमेंट ठगी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे नियो वेल्थ नाम की एक ऑनलाइन ऐप के जरिए निवेश करने के लिए लालच दिया गया। यह सिलसिला 13 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इस बारे में जानकारी देते हुएअमृतपाल सिंह ने बताया कि उसकी ओर से ऐप के माध्यम से करीब 7.50 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद ऐप पर करीब 82.36 लाख रुपए का कथित मुनाफा दिखाया गया। हालांकि, जब उसने रकम निकालने की कोशिश की तो उससे सर्विस टैक्स और अन्य चार्ज के नाम पर अतिरिक्त पैसे मांगे गए।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसने इसके बाद भी 4.67 लाख रुपए और ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर वह 26 नवंबर को पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल सबूत जुटाने, आरोपियों की पहचान करने और ठगी की रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश करते समय सतर्क रहें, किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच जरूर करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।