मोहाली। जीरकपुर मोहाली PR 7 एयरपोर्ट रोड पर स्थित H ब्लॉक के पास हाईवे के नाले में एक अज्ञात लड़की का शव मिलने से घटनास्थल पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और लाश को नाले से बाहर निकाला गया।
शव की हालत देखकर लग रहा है कि वह कई दिनों से नाले में पड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए 72 घंटे के लिए डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।