जालंधर, ENS: अलावलपुर में लूट की घटना सामने आई है, जहां देर रात लुटेरों ने ब्यास गांव में एक परिवार को बंधक बना लिया। जिसके बाद लुटेरे घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। लुटेरे करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे। घर के सभी कमरों को खंगालने के बाद लुटेरे करीब एक लाख रुपये कैश और 10 तोला सोना, 4 मोबाइल फोन लूट ले गए। घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दे दी।
ब्यास गांव में रेलवे लाइनों के पास खेतों में बने घर में रहते लखविंदर सिंह पुत्र शिव सिंह ने बताया कि उनके घर 5 से 7 लुटेरों ने डकैती की है। परिवार के सदस्य मनप्रीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब सवा 1 बजे जब उनके घर का पिछला दरवाजा जोर-जोर से पीटने की आवाज आ रही थी। इस दौरान उन्हें लगा कि कोई पशु घर का दरवाजा तोड़ रहा है।
उन्होंने घर का मेन ग्रिल का दरवाजा खोला तो बाहर खड़े लुटेरे जबरदस्ती अंदर घुस आए और परिवार में मौजूद लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को तेजधार हथियार की नोक पर एक कमरे में बंधक बना लिया। मनप्रीत ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरे बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। डीएसपी आदमपुर देहाती राजीव कुमार, थाना प्रमुख आदमपुर रविंदर पाल सिंह भी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। उन्होंने परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि घटना के कुछ देर बाद रेलवे डिपार्टमेंट की सूचना पर रेलवे लाइनों के पास से 2मोबाइल फोन बरामद किए गए।