बरनालाः जिले के गांव टल्लेवाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एनआरआई के घर से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती का शव बरामद हुआ हैं। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मृतक 30 वर्षीय परमिंदर सिंह निवासी गांव काऊंके जिला लुधियाना व 25 वर्षीय बलजीत कौर निवासी जगराओ के रूप में बताई जा रही है। लोगों ने घटना की सूचना थाना टल्लेवाल की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मलजीत सिंह ने बताया कि दोनों जिला लुधियाना के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही गांव में एक एनआरआई के खाली घर में रहने आए थे। जानकारी के अनुसार, सुबह जब गांव के एक परिचित युवक ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला और ना ही घर का दरवाजा खुला।
जब उक्त युवक ने घर के अंदर जाकर देखा, तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि युवती बलजीत कौर का शव पास में ही बैड पर पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बरनाला के सिविल अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। थाना टल्लेवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।