चंडीगढ़ः डिस्क्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत को बम से उड़ाने की यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅਦਾਲਤ ਨੂੰ ਬੰਬ ਨਾਲ ਉਡਾਉਣ ਦੀ ਧਮਕੀ, ਸੈਕਟਰ-43 ਕੰਪਲੈਕਸ ਤੁਰੰਤ ਖਾਲੀ
घटना की सूचना मिलते ही आईजी पुष्पेंद्र कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, कोर्ट में इस समय छूटी चल रही है बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर बुला ली गईं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है।
ई-मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी