देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने किया नमन, फूलों की वर्षा से किया स्वागत
अमृतसरः सिखों के 10वें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब से खालसाई जाहो-जलाल के साथ नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में और पंज प्यारों की अगुवाई में इस नगर कीर्तन की शुरुआत सचखंड श्री हरमंदिर साहिब से की गई। इस मौके पर हेड ग्रंथी और श्री अकाल तख्त साहिब के एडिशनल हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह और मैनेजर दरबार साहिब मौजूद थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਤਖ਼ਤ ਸ੍ਰੀ ਦਮਦਮਾ ਸਾਹਿਬ ’ਚ ਦਸਮ ਪਿਤਾ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀ ਛਟਾ, ਸ਼ਰਧਾ ਨਾਲ ਸਜਿਆ ਅਲੌਕਿਕ ਨਗਰ ਕੀਰਤਨ
SGPC सदस्यों ने अरदास की और पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को सजाने की सेवा भी की। इसके अलावा, बड़ी संख्या में भक्तों ने सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए नगर कीर्तन में हिस्सा लिया। नगर कीर्तन के दौरान शहर के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और बैंड की खूबसूरत धुनों के साथ गुरु साहिब को नमन किया। गतका अखाड़ों ने भी सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया और खालसा झंडा सजाया। नगर कीर्तन के रास्ते को खूबसूरत मालाओं से सजाया गया था और भक्तों ने चाय, पानी और फल परोसकर भी अपनी अपार श्रद्धा दिखाई। वहीं देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया और गुरु साहिबान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
