बिना नंबरी वाहन चालक दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में पैदल जा रहे नौजवान का फोन छीनकर एक्टिवा सवार लुटेरे फरार हो गए। घटना वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी देते हुए राज नगर के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह किसी काम के लिए पैदल ही सर्जिकल कॉम्प्लेक्स की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसको किसी का फोन आ गया।
ऐसे में वह फोन सुन रहा था, तभी पीछे से एक्टिवा पर आए 2 नौजवान उसका फोन छीनकर फरार हो गए। दीपक ने बताया कि उसने शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं उसकी आवाज़ सुनकर लोग इकट्ठे हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक के बयानों पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाशी के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा सवार 2 नौजवान दिखाई दे रहे है। जिसमें एक एक्टिवा सवार ने मुंह लाल कपड़े से ढका हुआ है, जबकि पीछे बैठे नौजवान का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। एक्टिवा पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है।
हैरानी की बात यह है कि बिना नंबरी वाहन शहरों में घूम रहे है और अधिकतर बिना नबंरों वाले वाहन चालक ही घटनाओं को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही। ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान काटने में पीठ थपथपा रही है। जबकि इन वाहन चालकों का ना तो कोई चालान काटा जा रहा है और ना इन्हें इपाउंड किया जा रहा है। ऐसे में सड़कों पर सरेआम घूम रहे बिना नबंरी वाहनों को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल उठने शुरू हो गए है।
