कपूरथला: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने और लूटपाट की घटनाओं के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला शहर के सुल्तानपुर लोधी मार्ग से सामने आया है, जहां देर रात 1:30 बजे अज्ञात आरोपियों ने एक करियाना गोदाम के शटर तथा गेट पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने गोदाम के मालिक को विदेशी नंबर से वाट्सऐप पर मैसेज भेज कर फिरौती की मांग की है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना सदर की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जानकारी के अनुसार आरसीएफ के नजदीक पड़ते एक करियाना के गोदाम पर अज्ञात आरोपियों ने गोदाम के शटर तथा गेट पर 5 फायर किए।
इस दौरान फायरिंग करने वाले आरोपियों ने गोदाम के मालिक को मोबाइल पर मैसेज भेज कर उससे फिरौती की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. सुखपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
