लुधियानाः शहर के एलआईजी पार्क के पास उस समय हड़कंप मच गया जब पार्क के बाहर एक दिव्यांग युवक का शव पड़ा मिला। सुबह-सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए गगु नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह सैर के लिए एलआईजी पार्क गई थीं। इसी दौरान उन्होंने पार्क के बाहर एक व्यक्ति को जमीन पर पड़ा देखा। जब पास जाकर देखा गया तो वह व्यक्ति मृत अवस्था में था और दिव्यांग प्रतीत हो रहा था। इसके बाद तुरंत इस बारे में आसपास के लोगों को जानकारी दी गई और पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
