जालंधर, ENS: पंजाब में 2027 के चुनावों से पहले राजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हो गई है। दरअसल, अभी से पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों में शामिल होने शुरू हो गए है। इसी के चलते आज आप पार्टी कांग्रेस को झटका देने जा रही है। जहां वार्ड नंबर 23 की पार्षद आप पार्टी में शामिल होने जा रही है। जिसे लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है। काजी मंडी के वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस नेत्री ने आप नेत्री गंगा को चुनावों में हरवाया था।
सूत्रों के अनुसार, यह खुलासा इतना अहम हो सकता है कि इससे शहर की राजनीति की दिशा बदल सकती है। बताया जा रहा है कि इस राजनीतिक धमाके का सीधा लाभ सत्ताधारी पार्टी को मिलेगा, जिससे उसके राजनीतिक समीकरण और मजबूत हो सकते हैं। विपक्षी खेमे में भी इस संभावित घटनाक्रम को लेकर बेचैनी देखी जा रही है। बता दें कि आप नेत्री गंगा देवी को पार्षद के चुनावों में हरवाया था।
