मोहालीः शहर के 3B2 क्षेत्र और मिनी सेक्टर-17, चंडीगढ़ में देर रात दुकानों के बाहर अस्थायी स्टॉल लगते हैं। इन स्टॉल का कई बार इलाके के दुकानदारों ने विरोध जताया है और इन्हें बंद करवाने की मांग भी की है। बीती रात भी दुकानदारों ने इन स्टाल को बंद करवाने के लिए प्रदर्शन किया था। वहीं अब तह बाजारी के कर्मचारी और एक दुकानदार के बीच विवाद का मामला सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी मुताबिक, मोहाली के 3B2 क्षेत्र में देर रात तह बाजारी का काम चल रहा था। इस दौरान जब वहां गैर-कानूनी तरीके से लगाई फड़ियों पर सामान उठाने कर्मी आए तो वहां एक दुकानदार भड़क उठा। उसने गुस्से में आकर तह बाजार के एक कर्मचारी सिख युवक से विवाद करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने विवाद का वीडियो भी बना लिया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दुकानदार कैसे युवक से बहस कर रहा है। वह कह रहा था कि तुम मेरा सामान छूकर देखो फिर मैं तुम्हें बताऊंगा। इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करवाया।
