पठानकोट। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अवैध माइनिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, लेकिन अगर पंजाब हिमाचल बॉर्डर की बात करें तो इस बॉर्डर के पास के गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिसका कारण चक्की नदी में हो रही माइनिंग है, माइनिंग की वजह से चक्की नदी का लेवल काफी नीचे आ गया है, जिससे इलाके का वॉटर लेवल भी नीचे चला गया है, जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
आपको बता दें कि माइनिंग माफिया दिन-रात चक्की नदी में खुलेआम माइनिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं दिख रहा है। जब लोकल लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिल में लगातार माइनिंग होने की वजह से उनके आस-पास के गांवों में पानी का लेवल बहुत नीचे चला गया है, जिसकी वजह से लोगों को पीने का पानी मिलने में बहुत दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि पानी लाने के लिए उन्हें कभी-कभी शिवाले या गुरु घर जाना पड़ता है, जिसकी वजह से घरवालों को बहुत परेशानी होती है और कभी-कभी बच्चे पानी लाते समय घायल हो जाते हैं।
ऐसे में लोगों ने सरकार से मांग की कि चक्की नदी में हो रही माइनिंग को रोका जाए और मिल से सटे गांवों में पीने का पानी पक्का किया जाए ताकि इलाके के लोग राहत की सांस ले सकें।
