अमृतसर। शहर के चर्चित जिम केस में अब लड़की ने मीडिया के सामने आकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि उससे सारा काम कराया गया, जिम बनवाया गया और सारे पैसे भी ले लिए गए। लेकिन जब उसका हक मिलने वाला था, तो उसके साथ मारपीट की गई और बेअदबी का शिकार बनाया गया। उसने कहा कि शादी का हवाला देकर उसे लंबे समय तक बड़ी उम्मीदें दी गईं और बाद में उसे धमकाया गया।
पीड़िता ने कहा कि शुरुआती बहस के दौरान उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया। जब उसने अपना बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। उसने कहा कि उसे बाल पकड़कर घसीटा गया और बाहर निकाल दिया गया और बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता के मुताबिक, घटना के दौरान उसके मैनेजर के साथ भी बुरा बरताव किया गया और दोनों को गंभीर चोटें आईं।
लड़की ने अपने बयान में कहा कि वह सिख है और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार, पांच ककार उसके धर्म का अहम हिस्सा हैं। उसने आरोप लगाया कि दूसरी तरफ, जो लोग खुद को धार्मिक कहते हैं, वे असल में रीति-रिवाजों को नहीं मानते। उसने कहा कि बॉडी बिल्डिंग के नाम पर दाढ़ी काटना, स्टेज पर दिखावा करना और फिर खुद को बेगुनाह बताना, यह सब सच्चाई से कोसों दूर है।
पीड़िता ने दावा किया कि उन लोगों ने उसे करीब दस साल तक अपने साथ रखा और उसे मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया। उसने साफ कहा कि कोई भी बेगुनाह इंसान किसी महिला पर हाथ नहीं उठा सकता, लेकिन उसे सरेआम पीटा गया। मेडिकल जांच के बाद भी उसे फोन करके धमकाया गया।
पीड़िता ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और महिला के साथ ऐसा अन्याय न हो। इस मौके पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं, उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं, जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
