अमृतसरः क्रिसमस डे के अवसर पर अजनाला के चर्च में पंजाब के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल नतमस्तक हुए। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को माथा टेक कर सभी के भले के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने इसाई समुदाय को क्रिसमस की दिल से शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार प्यार, माफी और सेवा का संदेश लेकर आता है।
विधायक धालीवाल ने अपने संदेश में कहा कि पूरे मानवता को प्रभु यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने हमें प्यार, सद्भावना और एक-दूसरे की मदद करने की शिक्षा दी है, जो आज के समय में और भी जरूरी है। क्रिसमस केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने वाला दिन है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन विशेष रूप से यह प्रार्थना की गई है कि परमात्मा सभी को शक्ति दे, ताकि हम सभी मिलकर समाज की तरक्की के लिए काम कर सकें। ढालीवाल ने कहा कि जब सभी धर्म और वर्ग आपसी प्यार के साथ जुड़े होते हैं, तभी देश और समाज आगे बढ़ता है।
