ऊना/सुशील पंडित: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोटला कलां में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिन्होंने राजनीति को सत्ता का नहीं बल्कि राष्ट्रसेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार अटल थे और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अडिग रहा। हिमाचल प्रदेश से उनका गहरा नाता रहा और प्रदेश के विकास में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
कंवर ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई। पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और पड़ोसी देशों से संवाद की पहल जैसे निर्णय उनकी दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक सफल प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि विचार, संवेदना, साहित्य और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम थे। उनके भाषणों में राष्ट्रहित की दृढ़ता और कविताओं में मानवीय संवेदनाओं की गहराई दिखाई देती थी।
कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए मार्ग—राष्ट्र प्रथम, ईमानदारी, लोकतांत्रिक मर्यादा और जनसेवा—पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा, “अटल थे विचार, अटल था विश्वास, राष्ट्र प्रथम ही रहा उनका हर प्रयास। राजनीति को मर्यादा और कविता को संवेदना देकर अटल जी ने भारत को नई चेतना दी।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने अटल जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। वातावरण श्रद्धा और सम्मान से ओतप्रोत रहा। उपस्थित जनसमूह ने अटल बिहारी वाजपेयी को आधुनिक भारत का महान शिल्पकार बताते हुए उनके योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर बलबीर सेठ (पूर्व प्रधान कोटला कलां), वर्तमान प्रधान राज रानी (कोटला कलां), अपर कोटला प्रधान सरजीवन ठाकुर, दिलबाग, अश्वनी (उपप्रधान डंगोली), जंग बहादुर, अशोक ठाकुर, सुरिंदर कुमार (छिन्दु), अवतार सिंह (अपर कोटला), पम्मी ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल तरलोचन, रवि सैनी, नन्द सैनी, अनिल मैगी, सुनीता ठाकुर, प्रीतम, यशपाल सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
