लुधियानाः देश-विदेश में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा भाईवाला चौक में लोगों को सड़क यातायात के बारे में जागरूक करते हुए सेंटाक्लोज़ के साथ एक जॉकर लेकर आज का दिन मनाया गया। इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने बताया कि आज हमारी एक विशेष मुहिम थी, जिसमें पुलिस द्वारा लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
एसीपी ने बताया कि ऐसे में आज ना तो कोई चालान किया जा रहा है और ना ही लोगों को सजा दी जा रही है। इस दौरान बस सेंटाक्लोज़ के जरिए लोगों को टॉफियां बांटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें गुलाब दिए जा रहे हैं। आज का दिन मनाते हुए लोग जागरूक भी हो रहे हैं और उन्होंने इस मौके पर नए साल को लेकर भी लोगों से खास अपील की है।
