फगवाड़ाः लोगों में पुलिस व कानून का डर जैसे खत्म होता जा रहा है। लोग लड़ाई झगड़ा करते समय किसी भी मौके में जगह का लिहाज नहीं करते जिसका ताजा उदाहरण फगवाड़ा के सिविल अस्पताल से देखने को मिला जहां, 3 युवक राजीनामा करवाने के बहाने आए और बाद में बहस के बाद झगड़ना शुरू कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते मनिंदर सिंह निवासी खोतड़ा ने बताया कि दोपहर को वह बाजार से आ रहे थे कि जेसीटी मिल फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी के सामने एक अन्य व्यक्ति ने गाड़ी खड़ी कर दी और दरवाजा खोलकर रास्ता ब्लॉक कर दिया। इस दौरान जब उन्होंने गाड़ी रोकी तो बातों-बातों में उनकी बहस शुरू हो गई जिसके बाद आपस में झगड़ा हो गया। वहीं लोगों ने छुड़वाकर मामले को शांत करवाया। इसके बाद उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल में अपना इलाज शुरू करवाया।
इस दौरान रात को अस्पताल में तीन युवक आए और कहने लगे कि आपका झगड़ा हुआ है और हम आपका राजीनामा करवा देते हैं। उन्होंने पहले कहा कि 30 हजार दो और उसके बाद 10 हजार देने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, क्योंकि वह उन्हें नहीं जानता और ऐसे कैसे पैसे देगा। इस दौरान उनका जिनसे झगड़ा हुआ था उसने उनके साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी व्यक्ति को पैसे न दे जिसके बाद अस्पताल आए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और कड़े से उसके सिर पर वार किए। एक व्यक्ति ने किरच से भी हमला करने की कोशिश की। बीच बचाव में आए उसके एक साथी को भी कुछ चोटें लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है।
वहीं शिमला अस्पताल में तैनात एएसआई जगदीश सिंह ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी और मौके पर पहुंचे थाना सिटी के एएसआई परमजीत सिंह ने मौके की जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
