लुधियानाः शहर के चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोर नई वारदातों को अंजाम देते हैं। अब तो लूटेरे पूरी गैंग के साथ लूट को अंजाम देने की फिराक में घूमते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला टिब्बा इलाके में गोपाल नगर चौक के पास से सामने आया है जहां, 3 बाइकों पर आए 9 बदमाशों ने एक युवक पर हमला बोल दिया और उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक घर से मायापुरी की तरफ रिश्तेदार को लेने जा रहा था, तभी अचानक बदमाशों ने उसे घेर लिया।
व्यक्ति अपनी बाइक से गोपाल नगर रोड पर अपने किसी रिश्तेदार को लेने के लिए जा रहा था। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि नामदेव कॉलोनी के उक्त व्यक्ति के पीछे से एक बाइक आकर रुकती है, जिस पर 3 युवक बैठे दिखाई देते हैं। इनमें से एक बदमाश पीड़ित बाइक सवार को जोरदार लात मारकर सड़क पर गिरा देता है। युवक के गिरते ही दो और बाइकों पर सवार 6 बदमाश भी वहां पहुंच जाते हैं। कुल 9 बदमाश युवक को चारों तरफ से घेर लेते हैं और उसके साथ मारपीट करके उसका बाइक छीनने लगते हैं।
वह व्यक्ति पर तेजधार हथियार से भी वार करते हैं और उसे कई बार गिरा देते हैं, लेकिन व्यक्ति अपनी बाइक नहीं छोड़ता। इस दौरान कई लोग उसके पास से भी गुजरते हुए दिखे, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। वहीं थोड़ी देर बाद एक ऑटो भी वहां से गुजरता है, जिससे कुछ समय के लिए आरोपी डर जाते हैं और वहां से जाने लगते हैं, लेकिन जब ऑटो बिना रुके वहां से चला जाता है तो आरोपी फिर वापस आ जाते हैं और पीड़ित की छीनकर फरार हो जाते हैं। पीड़ित ने मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है।
SHO टिब्बा अमरजीत सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह इस समय कोर्ट में हैं और करीब 1 घंटे बाद पूरी जानकारी साझा करेंगे।
