जालंधर, ENS: शाहकोट के गांव भोयपुर का शरणदीप एक माह पहले लापता युवक सीमा पार पाकिस्तान में पहुंच गया था। जहां उसे पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था परिवार में उसकी गिरफ्तारी का पता चलने के बाद मां का रो रो बुरा हाल है। वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरणदीप सिंह के लापता होने की पुलिस थाने में शिकायत मिली थी। लेकिन अब पता चला है वह पाकिस्तान पहुंच गया और वहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। वहीं बीते दिन बेटे के पाकिस्तान में गिरफ्तार को लेकर मां ने रोते हुए कहा कि उसका बेटे को भारत में लाया जाए। मां ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बेटे के पाकिस्तान में गिरफ्तारी का सुनकर मां की आंखों से आंसू निकलने से शुरू हो गए, उसके बाद परिवार ने उसे साहस दिया और चुप करवाया।
पति सतनाम सिंह ने बताया कि उसका बेटा शरणदीप बुरी संगत में पड़ गया और 2 नवंबर को दोस्त मंदीप के साथ चला गया और मंदीप उसे तरनतारन बॉर्डर पहुंच गया। जिसके बाद मंदीप जब घर आया और उसे पिता ने पूछा कि बेटा शरणदीप घर नहीं आया और मंदीप कहने लगा कि वह शरणदीप को शाहकोट में छोड़ गया था। मंदीप ने बेटे को पाक छोड़ने के 5 दिन बाद बताया कि वह उसे तरनतारन बॉर्डर पर छोड़कर आया था। वह वहां पहुँचे लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं मिला और बीते दिन पता चला कि वह सीमा पार पाकिस्तान में पहुंच गया है।
